-
भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और देव स्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बलभद्र, महाप्रभु जगन्नाथ और देवी सुभद्रा के स्नान अनुष्ठान की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर श्रीमंदिर में मंगला आरती, पहंडी बीजे सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया और त्रिदेवों के दर्शन किए।
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि आज मैंने मंगल आरती, पहंडी बीजे में भाग लिया और भगवान बलभद्र, महाप्रभु जगन्नाथ और देवी सुभद्रा के दर्शन किए। लाखों श्रद्धालु भी स्नान पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर दर्शन के लिए पुरी पहुंचे हैं। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हो रही हैं, जिससे विश्वास है कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से आने वाली रथयात्रा भी शांतिपूर्वक और भव्य रूप से संपन्न होगी।
उल्लेखनीय है कि स्नान पूर्णिमा पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पुरी में स्नान बेदी पर विराजमान देवताओं के दर्शन हेतु एकत्र होते हैं। यह आयोजन रथयात्रा के शुभारंभ की पूर्वसंख्या के रूप में देखा जाता है और इसकी धार्मिक महत्ता अत्यधिक है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
