-
बोले – समय आने पर जनता और भक्त देंगे जवाब
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को एक अहम प्रेस वार्ता में कहा कि दीघा में ‘जगन्नाथ धाम’ शब्द के प्रयोग को लेकर राज्य सरकार द्वारा भेजे गए पत्र का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से अब तक कोई उत्तर नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्र भेजा था, लेकिन इसका जवाब वहां से प्रतिक्रिया में दी गई है। इस तरह से जवाब देना स्वीकार्य नहीं है।
मुख्यमंत्री माझी ने स्पष्ट किया कि जगन्नाथ संस्कृति से जुड़े मामलों में ओडिशा सरकार पूरी तरह सजग और गंभीर है। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था से जुड़ा कोई भी विषय सिर्फ राजनीतिक नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का सवाल है। समय आने पर इसका जवाब जनता और जगन्नाथ भक्त देंगे।
जगन्नाथ नाम पर ओडिशा सरकार सख्त रुख में
हालांकि ओडिशा सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘श्री जगन्नाथ मंदिर’ से जुड़ी धार्मिक, सांस्कृतिक और विरासत से संबंधित शब्दों और प्रतीकों को पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू करेगी। सरकार की ओर से कहा गया था कि श्रीजगन्नाथ न केवल ओडिशा की पहचान हैं, बल्कि यहां की सांस्कृतिक आत्मा भी हैं। उनका अपमान या उनके नाम का राजनीतिक या व्यावसायिक दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।