Home / Odisha / बीजद की ‘मेक इन ओडिशा’ योजना थी फेल: मुख्यमंत्री

बीजद की ‘मेक इन ओडिशा’ योजना थी फेल: मुख्यमंत्री

  • कहा-केवल कागज़ों पर रही योजना-    जमीन पर उतर रही हैं भाजपा सरकार की योजनाएं

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को पूर्ववर्ती बीजद सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजद की बहुचर्चित ‘मेक इन ओडिशा’ योजना सिर्फ प्रदर्शन और प्रचार तक सीमित रही, जबकि भाजपा सरकार की योजनाएं धरातल पर साकार हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल बीजद सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के नाम पर बड़े-बड़े आयोजन करती रही, लेकिन न तो निवेश जमीन पर उतरा और न ही रोजगार के अवसर पैदा हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद की यह योजना झूठे वादों और चमकदार इवेंट्स तक ही सिमटी रही, जिससे राज्य की जनता को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिला।

भाजपा सरकार की योजनाएं जमीन पर

 इसके विपरीत, मुख्यमंत्री माझी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने सत्ता संभालते ही तेज़ गति से योजनाओं को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक वर्ष के भीतर ही सरकार को 17 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 13 लाख करोड़ के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। कृषि, उद्योग, आईटी, हरित ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ वादे नहीं किए, बल्कि जनता को नतीजे दिखाए हैं। यही फर्क है हमारी सरकार और पूर्व सरकार में।

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 जुलाई से ओडिशा दौरे पर

एम्स भुवनेश्वर और रावेंशा विश्वविद्यालय में करेंगी शिरकत रावेंशा परिसर में नई ‘रावेंशा गर्ल्स हाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *