भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का विकास चार प्रमुख वर्गों पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री माझी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का ध्यान चार प्रमुख वर्गों पर विशेष रूप से केंद्रित है। इनमें गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा तथा महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन वर्गों का उत्थान हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। हम इनके जीवन में ठोस बदलाव लाने के लिए संकल्पित हैं।
2026 तक के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य
सरकार ने अगले दो वर्षों के लिए कुछ बड़े लोक-कल्याणकारी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। 2026 तक 90% घरों को पाइप पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य, जिससे स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा। पांच लाख गरीब परिवारों को ‘अंत्योदय आवास’ मुहैया कराना, जिससे सबसे कमजोर वर्ग को सुरक्षित आश्रय मिले।
सहभागिता और संकल्प की अपील
मुख्यमंत्री माझी ने अपने संदेश के अंत में जनता से आह्वान किया कि यदि हम ठान लें, तो हमें कोई नहीं रोक सकता। सरकार और जनता मिलकर पारदर्शी, समावेशी और सशक्त ओडिशा बना सकते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब ओडिशा में राजनीति नहीं, सेवा प्राथमिकता है। उनकी सरकार जनता को यह विश्वास दिलाना चाहती है कि सत्ता नहीं, सेवा का युग प्रारंभ हो चुका है।