Home / Odisha / डिजिटल दुनिया छोड़कर वास्तविक दुनिया लौटने का आह्वान

डिजिटल दुनिया छोड़कर वास्तविक दुनिया लौटने का आह्वान

  • आमने-सामने मिलना-जुलना, साथ बैठना और आत्मीय संवाद को प्राथमिकता देने की सलाह

  • श्री परशुराम मित्र मंडल का बंधुमिलन समारोह आयोजित

भुवनेश्वर। श्री परशुराम मित्र मंडल, भुवनेश्वर के बैनर तले भुवनेश्वर में ब्राह्मण समाज ने एक सार्थक पहल करते हुए लोगों से आह्वान किया कि डिजिटल तकनीक के इस दौर में जहां संबंध मोबाइल स्क्रीन तक सीमित होते जा रहे हैं, वहीं अब समय आ गया है कि हम फिर से वास्तविक दुनिया की ओर लौटें। समाज ने अपील की कि डिजिटल जुड़ाव की जगह आमने-सामने मिलना-जुलना, साथ बैठना और आत्मीय संवाद को प्राथमिकता दी जाए, ताकि मानवीय रिश्तों की गर्माहट फिर से जीवन में लौट सके।

इस पहल का उद्देश्य आधुनिक जीवनशैली में तेजी से घटती सामाजिक सहभागिता को फिर से जागृत करना है। ब्राह्मण समाज का मानना है कि परिवार, समाज और संस्कृति की जड़ें आपसी मेल-मिलाप में ही मजबूत होती हैं। केवल संदेश भेजना या ऑनलाइन बातचीत करना काफी नहीं, बल्कि त्योहारों, संस्कारों और रोज़मर्रा की जिंदगी में एक-दूसरे के साथ शारीरिक रूप से मौजूद रहना ही संबंधों को जीवंत बनाए रखता है। यह आह्वान सिर्फ एक परंपरा को निभाने की नहीं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को फिर से बुनने की पहल है।

यह बातें श्री परशुराम मित्र मंडल, भुवनेश्वर की तरफ से रविवार शाम को तेरापंथ भवन में आयोजित बंधु मिलन समारोह में वक्ताओं ने कहीं।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री परशुराम जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज को प्रेरित करना, बुजुर्गों को “समाज गौरव सम्मान” और बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए “युवा प्रतिभा सम्मान” प्रदान करना है।

कई प्रतिभाएं सम्मानित

समाज के प्रेरणा श्रोत रघुनाथ जी जोशी, बाबूलाल जोशी, श्रीमती मीरा देवी शर्मा,  विष्णु नारायण मल को समान गौरव और कुमारी प्रीतिका शर्मा, कुमारी खुशी पांडेय, कुमारी खुशी शर्मा को मुख्य अतिथि के द्वारा युवा प्रतिभा सम्मान प्रदान किए गए।

योग प्राणायाम से रहें स्वस्थ

आयोजन के मुख्य अतिथि कीम्स के डॉक्टक श्रीकांत शर्मा अपनी धर्म पत्नी डॉ रश्मि शर्मा के साथ समय पर पधार कर अपने संबोधन में समाज के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और बिना दवा के योग प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ रहने का राज बताया। डॉ शर्मा विगत तीस वर्षों से मैडिसन स्पेशलिस्ट के रूप में समाज को अपनी सेवा दे रहे हैं और एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं।

स्वागत भाषण ऊर्जावान अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने और संस्था के बारे में सामाजिक कार्यों की जानकारी शिवकुमार शर्मा ने दी। मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने आशीर्वचन दिया और संस्था के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के गरीब व्यक्तियों की जो आर्थिक सहायता प्रदान की गई उसके लिए सराहना की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जाने वाली राशि के लिए दान दाताओं का समाज ने पुरजोर समर्थन किया। मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटकों से पधारे गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, योग प्राणायाम और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करने वाले लोगों का अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

समाज को और अधिक संगठित होने का आह्वान

मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत शर्मा और उनकी धर्मपत्नी का सम्मान अध्यक्ष आनंद ने शॉल और मोमेंटो देकर कर किया। सचिव किशन खण्डेलवाल ने सफल संचालन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को और अधिक संगठित होने की जरूरत है। जो काम एक व्यक्ति के लिए करना दुरूह है उस काम को संगठित समाज सहजता से संपन्न कर सकता है। धन्यवाद प्रस्ताव श्री शिवकुमार शर्मा जी ने दिया। उन्होंने समाज के सभी घटकों से पधारे गणमान्य और संस्था के सक्रिय सदस्यों का जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई उनका आभार व्यक्त किया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पितावास पंडा हत्याकांड की हर एंगल से हो रही जांच

    हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम गठित ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *