-
शौचालय टैंक पर काम करते समय हुई दुर्घटना
बालेश्वर। बालेश्वर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना सिमुलिया थाना क्षेत्र के गगनधुली गांव में घटी, जब वे एक शौचालय टैंक पर काम कर रहे थे।
मृतकों की पहचान बाबाजी माझी और बापी माझी के रूप में हुई है, जबकि तीसरे मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काम के दौरान तीनों मजदूर किसी तरह जीवित बिजली के तारों की चपेट में आ गए। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिमुलिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण गांव में शोक का माहौल है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
