-
शव को लाने के लिए परिवार ने मांगी मदद
बालेश्वर। बालेश्वर जिले के एक प्रवासी श्रमिक की ओमान में अचानक बीमारी के चलते मौत हो गई। मृतक की पहचान नित्यनंद महालिक के रूप में हुई है, जो खंतापाड़ा थाना अंतर्गत अनंतपानी गांव के निवासी थे।
बताया गया है कि नित्यनंद पिछले 15 वर्षों से ओमान के एक होटल में कार्यरत थे। कुछ दिन पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
नित्यनंद की पत्नी अनुपमा माहालिक ने बालेश्वर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि होटल के मैनेजर ने फोन कर बताया कि मेरे पति का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। मैं जिला प्रशासन से निवेदन करती हूं कि उनके शव को वापस लाने में हमारी मदद करें।
अनंतपानी गांव के निवासी वीरेन्द्र कुमार राउत ने बताया कि हमने जिला कलेक्टर से सहायता मांगी है और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
प्रशासन ने बनाई विशेष टीम
बालेश्वर जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, श्रम विभाग के अधिकारी और बीडीओ शामिल हैं, जो शव को ओमान से भारत लाने की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
राज्य और केंद्र सरकार से समन्वय
जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के साथ-साथ विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया है। बालेश्वर के जिलाधिकारी सूर्यवंशी मयूर विकास ने कहा कि हमने श्रम आयुक्त कार्यालय को पत्र भेजा है और विदेश मंत्रालय से प्रक्रिया को तेज करने की मांग की है। होटल प्रबंधन से भी संपर्क किया गया है। जल्द से जल्द शव को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता
परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहायता देने का आश्वासन दिया गया है ताकि इस कठिन समय में पीड़ित परिवार को थोड़ी राहत मिल सके।
नित्यनंद महालिक की मौत ने गांव में शोक की लहर फैला दी है। प्रशासन की तत्परता और सरकार के सहयोग से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शव को भारत लाया जाएगा और परिवार को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने में सहायता मिलेगी।