-
हादसे में घायल परिवार की मदद को आगे आए
-
अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया
कटक। आज के दौर की व्यस्त और औपचारिक राजनीति में जब अधिकांश नेता सिर्फ कार्यक्रमों और बैठकों तक सीमित रहते हैं, ऐसे में ओडिशा के आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने अपने मानवीय संवेदनशीलता से एक नई मिसाल पेश की।
टेलेंगपेंठा के पास सड़क किनारे हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य अनंत कुमार साहू, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संयोगवश, उसी समय मंत्री डॉ महापात्र उस मार्ग से गुजर रहे थे, लेकिन हादसे की सूचना पाने के बाद उन्होंने अपनी राह नहीं बदली, बल्कि इंसानियत का धर्म निभाया।
टेलेंगपेंठा के पास सड़क किनारे हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य अनंत कुमार साहू, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संयोगवश, उसी समय मंत्री डॉ महापात्र उस मार्ग से गुजर रहे थे, लेकिन हादसे की सूचना पाने के बाद उन्होंने अपनी राह नहीं बदली, बल्कि इंसानियत का धर्म निभाया।

हादसे को देख वे तुरंत अपनी गाड़ी से उतरे, घायलों की स्थिति को समझा और मौके पर एम्बुलेंस के इंतजार में समय गंवाने की बजाय अपने एस्कॉर्ट वाहन से उन्हें अस्पताल भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और चिकित्सकों से घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरतने का आग्रह किया।
इस संकट की घड़ी में मंत्री द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता, तत्परता और मानवीयता ने न केवल चार जिंदगियों को नई जीवन दी, बल्कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि की असली भूमिका को भी उजागर किया।
स्थानीय लोगों ने मंत्री महापात्र की इस भावना की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे नेता विरले ही होते हैं जो पीड़ितों के दर्द को अपना समझते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

