Home / Odisha / केंदुझर के जंगल में घायल हाथी की हलचल से हड़कंप

केंदुझर के जंगल में घायल हाथी की हलचल से हड़कंप

  •  शिकारियों ने तीर या धारदार हथियार से किया है हमला

केंदुझर। केंदुझर जिले के अतेई जंगल क्षेत्र में एक घायल हाथी को घूमते हुए देखे जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग में हड़कंप मच गया है। यह आशंका जताई जा रही है कि इस नर हाथी पर शिकारियों ने तीर या धारदार हथियार से हमला किया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

कोलिमाटी रेंज अंतर्गत नुआपड़ा क्षेत्र के लोगों ने सबसे पहले लंगड़ाते और धीरे-धीरे चलते हुए हाथी को जंगल में देखा। हाथी की स्थिति देखकर ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और घायल हाथी की निगरानी व इलाज के लिए विशेष ट्रैकिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि हाथी दर्द में है लेकिन उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। हमारी पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर है और उसे बिना तनाव दिए उपचार देने की कोशिश कर रही है।

मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती चुनौती

यह घटना ओडिशा में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष की एक और चिंताजनक मिसाल है। जंगल और भोजन की तलाश में हाथियों का बस्तियों की ओर आना आम होता जा रहा है, जिससे अकसर इंसानों और जानवरों के बीच टकराव होता है।

ग्रामीणों से सतर्कता की अपील

वन विभाग ने आसपास के सभी गांवों के लोगों से अपील की है कि वे जंगल या खेतों के पास किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखें और तुरंत विभाग को सूचित करें। साथ ही इस कथित शिकार मामले में अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

वन विभाग का आश्वासन

वन विभाग ने कहा है कि वन्यजीवों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और घायल हाथी को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में रीयल एस्टेट पर बढ़ेगी सख्ती

ओरेरा को मिलेगी और ताकत, हर माह जारी होगा प्रवर्तन कैलेंडर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *