Home / Odisha / ओडिशा में पीएम आवास योजना लाभार्थियों को मुफ्त रेत देगी सरकार

ओडिशा में पीएम आवास योजना लाभार्थियों को मुफ्त रेत देगी सरकार

  •  नियंत्रित और सस्ती दरों पर रेत प्राप्त करने के लिए परमिट भी जारी किए जाएंगे

  • राज्य सरकार के इस बड़े फैसले से निर्माण लागत का बोझ कम होगा

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घर बना रहे गरीब लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब राज्य सरकार ऐसे सभी लाभार्थियों को घर निर्माण के लिए दो ट्रैक्टर रेत मुफ्त में देगी। इस पहल से गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर निर्माण लागत का बोझ कम होगा।

इस निर्णय की घोषणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने शुक्रवार को की। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई और सर्वसम्मति से इसे लागू करने का निर्णय लिया गया।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बना रहे लाभार्थियों को दो ट्रैक्टर रेत बिना किसी शुल्क के दी जाएगी। साथ ही उन्हें नियंत्रित और सस्ती दरों पर रेत प्राप्त करने के लिए परमिट भी जारी किए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि गरीबों को घर बनाने में कोई आर्थिक बाधा न आए।

अवैध रेत खनन पर सख्ती

रेत खनन को लेकर राज्य के कई हिस्सों में हो रही अवैध गतिविधियों पर भी मंत्री ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की जाएगी ताकि अवैध रेत खनन पर रोक लगाई जा सके।

प्रस्तावित एसओपी के अनुसार, नदी तटों में भारी वाहन ले जाकर रेत उठाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। रेत माफिया और अधिकारियों पर हमले करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मयूरभंज के काप्तीपाड़ा में हाल ही में एक वरिष्ठ राजस्व अधिकारी पर हुए हमले का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि यह रेत माफिया की हिम्मत को दर्शाता है, और अब ऐसे मामलों में कड़ा दंड सुनिश्चित किया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …