-
राहगीरों को पिलाया शीतल जल
भुवनेश्वर। भीषण गर्मी के बीच निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा ने सामाजिक सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। मंच द्वारा शनिवार को रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नंबर-1 के बाहर, होटल एक्सीलेंसी के पास ठंडे छाछ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला।
इस आयोजन का उद्देश्य तपती दोपहरी में आम राहगीरों, यात्रियों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना था। मंच के करीब 25 सक्रिय सदस्यों ने मिलकर इस पुण्य कार्य में योगदान दिया और सैकड़ों लोगों को ठंडा छाछ वितरित किया।
मायुमं भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा कार्य में संयोजक विनीत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आशीष राम, पूर्व अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, नीतू संचेती, अतुल लाठ, अमित संचेती, मिनेश खंडेलवाल पूर्व आईपीपी सहित अन्य 25 सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
इस मौके अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल ने कहा कि निर्जला एकादशी सिर्फ उपवास का दिन नहीं, बल्कि सेवा का भी पर्व है। हमें खुशी है कि मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर ने इस अवसर को जनसेवा के रूप में अपनाया और गर्मी में राहगीरों को थोड़ी राहत देने का प्रयास किया। समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना हमारा धर्म है और ऐसे आयोजनों से हमारी युवा शक्ति और मजबूत होती है। मंच के इस कार्य को यात्रियों और स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहा।