-
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पीली चेतावनी जारी की
-
अधिक तापमान व नमी की अधिकता चिपचिपा होगा मौसम
भुवनेश्वर। ओडिशा के तटीय जिलों में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसके मद्देनजर राज्य के 11 जिलों, बालेश्वर , भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम और गजपति में पीली चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उच्च तापमान और वातावरण में नमी की अधिकता के कारण प्रदेश में गरम और चिपचिपे मौसम की स्थिति बनी रहेगी। अगले दो दिनों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, उसके बाद मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है। कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है, जो अस्थायी राहत प्रदान कर सकती है।
सावधानियां बरतने की सलाह
मौसम की इस परिस्थिति को देखते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच तेज धूप से बचने की सिफारिश की गई है। सरकार ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी गर्मी से संबंधित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
