-
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा करेंगी अध्यक्षता
-
मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, मुकेश महालिंग, कृष्णचंद्र महापात्र और विभुति जेना भी समिति में शामिल
भुवनेश्वर। विश्व प्रसिद्ध भगवान श्रीजगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए ओडिशा सरकार ने एक उच्चस्तरीय मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकार स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियों की निगरानी, मार्गदर्शन और समन्वय करेगी।
विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस समिति की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा करेंगी। समिति में कानून, लोक निर्माण एवं आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, स्वास्थ्य मंत्री डा मुकेश महालिंग, आवास एवं शहरी विकास मंत्री डा कृष्णचंद्र महापात्र तथा वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभुति जेना को शामिल किया गया है। विधि विभाग के प्रमुख सचिव को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है।
समिति विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर रथयात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात व्यवस्था, अधोसंरचना और अन्य सभी लॉजिस्टिक जरूरतों को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए व्यापक योजना तैयार करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
