-
रथों की निर्माण सामग्री बिक्री के लिए नई एसओपी और मूल्य सूची जारी
पुरी। पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों के पहिए रथयात्रा के बाद एक साथ छह लाख रुपये में बिकेंगे। इसके लिए श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने शनिवार को सालाना रथयात्रा में उपयोग होने वाले रथों के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की बिक्री को लेकर एक नया मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और संशोधित मूल्य सूची जारी की है।
नए एसओपी के अनुसार, तीनों रथों के पहिए अलग-अलग मूल्य भी निर्धारित किए गए हैं। भगवान श्रीजगन्नाथ के रथ नंदीघोष के एक पहिए की कीमत 3 लाख रुपये, भगवान बलभद्र के तालध्वज रथ के एक पहिए की कीमत 2 लाख रुपये और देवी सुभद्र के दर्पदलन रथ के एक पहिए की कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है।
इसके अतिरिक्त, रथ निर्माण में प्रयुक्त अन्य प्रमुख हिस्सों जैसे ‘गूजा’ और ‘अंसुअरी’ की कीमत प्रत्येक 15,000 रुपये, जबकि ‘प्रभा’ की कीमत 25,000 रुपये निर्धारित की गई है।
यदि कोई इच्छुक व्यक्ति तीनों रथों के पहियों का पूरा सेट खरीदना चाहता है, तो उसे लगभग 6 लाख रुपये का खर्च करना होगा।
15 सितंबर तक करना होगा आवेदन
इच्छुक खरीददारों को 15 सितंबर तक मंदिर प्रशासन को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। चयनित आवेदकों को सूचित किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें एक सप्ताह के भीतर निर्धारित पूरी राशि जमा करनी होगी। यदि कोई चयनित आवेदक समय सीमा के भीतर राशि जमा करने में विफल रहता है, तो अगला पात्र आवेदक विचाराधीन होगा।
जुड़ी पवित्र सामग्रियों के संरक्षण, पारदर्शिता एवं अनुशासन उद्देश्य
श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन का यह कदम रथ यात्रा से जुड़ी पवित्र सामग्रियों के संरक्षण और उनके व्यवस्थित वितरण की दिशा में पारदर्शिता एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है। यह पहल न केवल श्रद्धालुओं को पवित्र रथों से जुड़ी वस्तुएं प्राप्त करने का अवसर देगी, बल्कि इससे मंदिर की परंपरा के प्रति आदरभाव और जागरूकता भी बढ़ेगी।