-
भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल
-
12 जून की जगह अब 20 जून को होगा समारोह – सुरेश पुजारी(फोटो-सुरेश पुजारी)
भुवनेश्वर। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को ओडिशा आएंगे। हालांकि यह समारोह पहले 12 जून को निर्धारित था।
शनिवार को इस बात की पुष्टि करते हुए मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि पहले यह दौरा 12 जून को प्रस्तावित था, लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तता के चलते इसे 20 जून तक स्थगित कर दिया गया है। मंत्री पुजारी ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री से 12 जून को आने का अनुरोध किया था, लेकिन वह उस दिन व्यस्त हैं। अब वे 20 जून को ओडिशा आएंगे और मुख्य कार्यक्रम उसी दिन आयोजित किया जाएगा।
बीते वर्ष, नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथग्रहण समारोह में भी भाग लिया था। इस बार की यात्रा भी विशेष रूप से राज्य की प्रगति को रेखांकित करने और भाजपा की स्थायी राजनीतिक उपस्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से देखी जा रही है।
दिल्ली दौरे में दिया गया था आमंत्रण
कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मोहन माझी ने अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं को एक वर्षगांठ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।
मुख्य योजनाएं होंगी केंद्र में
सरकार की वर्षगांठ पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कुछ प्रमुख योजनाएं जैसे सुभद्र योजना (जिसमें महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है) और मुख्यमंत्री कामधेनु योजना (डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए) को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार के आगामी विकास रोडमैप की झलक भी इस मंच से साझा की जाएगी।