Home / Odisha / गंजाम में सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

गंजाम में सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

  •  मृतकों में 6 साल की बच्ची भी शामिल

  •   ड्रेस खरीदने जाते समय हुआ हादसा

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में एक तेल टैंकर और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक छह साल की बच्ची भी शामिल है। हादसा गंजाम के दिग्गपहंडी इलाके में हुआ।

पुलिस के अनुसार, 39 वर्षीय जी. त्रिनाथ रेड्डी अपनी दो भतीजियों 18 वर्षीय वर्षा रेड्डी और 6 वर्षीय रुद्रिका रेड्डी के साथ मोटरसाइकिल पर कपड़े खरीदने के लिए निकले थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

हादसे के बाद तीनों को तत्काल दिग्गपहंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।

गर्मी की छुट्टियों में आए थे ननिहाल

परिवार के सूत्रों ने बताया कि वर्षा और रुद्रिका, त्रिनाथ की दो बहनों की बेटियां थीं, जो गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आई थीं। दोनों बच्चियां कुछ ही दिनों में अपने-अपने गांव लौटने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही यह भीषण हादसा हो गया।

आरोपी चालक फरार, जांच जारी

दिग्गपहांडी थाना प्रभारी पीके पात्र ने बताया कि हादसे के बाद तेल टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …