Home / Odisha / ओडिशा में कोविड-19 के 7 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 7 नए मामले

  • राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30

  • खुर्दा और कटक में सबसे अधिक केस

  • सरकार जल्द जारी कर सकती है नई गाइडलाइन

भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 7 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों के साथ कोरोना के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, खुर्दा जिला सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि कटक में 9 केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पुरी, जगतसिंहपुर, केंदुझर, सुंदरगढ़ और बालेश्वर जिलों से भी एक-एक मामला सामने आया है, जो संक्रमण के व्यापक भौगोलिक फैलाव की ओर संकेत करता है।

स्थिति नियंत्रण में – जनस्वास्थ्य निदेशक

राज्य के जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि हर दिन कुछ मामले मिल रहे हैं, लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। राज्य पूरी तरह से तैयार है और यदि जरूरत पड़ी तो जल्द ही कोविड से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

अब तक 7 मरीज पूरी तरह स्वस्थ

डॉ मिश्र ने बताया कि अब तक 7 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23 हो गई है। इससे यह संकेत मिलता है कि कुछ मरीज ठीक हो चुके हैं या जल्द ही हो सकते हैं। राज्य सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है और आवश्यकता अनुसार अगले कदम उठाए जा सकते हैं।

सरकार की अपील: सतर्क रहें, सावधानी बरतें

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, स्वच्छता बनाए रखें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं। सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आश्वासन दिया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य पूरी तरह सक्षम और तैयार है।

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *