भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक और महान विचारक परम पूज्य माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ‘गुरुजी’ की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक और महान विचारक परम पूज्य माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ‘गुरुजी’ की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन करता हूं। पूज्य गुरुजी भारतीय चिंतन, संस्कृति और राष्ट्रीय एकात्मता के सशक्त उद्घोषक थे। उनका जीवन समर्पण, त्याग और साधना की अद्वितीय मिसाल है। उनका स्पष्ट विश्वास था कि भारत केवल एक भू-खंड नहीं, बल्कि एक जीवंत सांस्कृतिक राष्ट्र है, जिसकी आत्मा सनातन धर्म और उसके मूल में बसती है। राष्ट्रधर्म, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव को समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
