Home / Odisha / भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्यस्तरीय समारोह 12 को

भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्यस्तरीय समारोह 12 को

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

  • उपलब्धियों की होगी प्रस्तुति

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जून को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का दौरा करेंगे। वह मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में भाग लेंगे। यह दिन ओडिशा के राजनीतिक इतिहास में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि 12 जून 2024 को पहली बार राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी थी।

प्रधानमंत्री के इस दौरे की पुष्टि ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 12 जून 2025 को होने वाले राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को प्रस्तुत करेगा और केंद्र सरकार के विकास एजेंडे से समन्वय को दर्शाएगा।

दिल्ली में दी गई थी औपचारिक निमंत्रण

मुख्यमंत्री माझी ने बीते 24 मई को अपनी चार दिवसीय नई दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक रूप से समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर पहुंचकर मोहन माझी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।

सुभद्रा योजना और कामधेनु योजना होंगी केंद्र में

एक वर्ष के भीतर मोहन माझी सरकार ने कई प्रमुख योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें ‘सुभद्रा योजना’ खास तौर पर चर्चा में रही है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही, ‘मुख्यमंत्री कामधेनु योजना’ के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

12 जून के समारोह में इन प्रमुख योजनाओं की प्रगति, राज्य की उपलब्धियों और आगामी विकास योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा सरकार की जनहितकारी नीतियों और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।

केंद्र-राज्य समन्वय की मिसाल बनेगा यह दौरा

प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति से यह संकेत भी मिलेगा कि केंद्र सरकार ओडिशा के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राज्य सरकार के साथ मिलकर ‘डबल इंजन’ की ताकत से राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहती है।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *