भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मंत्री, सांसद एवं रेढाखोल विधायक प्रसन्न आचार्य की धर्मपत्नी चारुशिला आचार्य के निधन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
प्रधान ने शोक संदेश में कहा कि चारुशिला आचार्य के निधन का समाचार सुनकर मैं अत्यंत दु:खी और व्यथित हूं। प्रसन्न भाईजी के साथ लंबी अवधि से मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है। वह एक सरल स्वभाव, मधुरभाषी और धर्मपरायण महिला थीं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस असमय दुख की घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार एवं वंशजों के साथ खड़ा हूं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। चारुशिला आचार्य के निधन से परिवार एवं राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
