-
शिक्षा मंत्री नित्यनंद गोंड बोले – जीवन सबसे कीमती
-
सभी स्कूलों में एहतियाती उपाय होंगे अनिवार्य
-
सर्दी-खांसी होने पर अनिवार्य रूप से पहना होगा मास्क
-
गंभीर लक्षण वाले छात्रों को घर पर ही रहने की दी जाएगी सलाह
भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में सख्ती से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यनंद गोंड ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों को कोविड से जुड़ी सतर्कता बरतने को कहा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों में सर्दी-खांसी के लक्षण होंगे, उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर स्कूल आना होगा। वहीं जिन बच्चों को ज्यादा गंभीर लक्षण हैं, उन्हें स्कूल आने के बजाय घर पर ही रहने की सलाह दी जाएगी। ऐसे बच्चों को अलग-थलग रखना जरूरी होगा।
मंत्री गोंड ने कहा कि जब स्कूल खुलेंगे, तो सभी शिक्षकों और छात्रों को सतर्क रहना होगा। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, हम उनका पूरी तरह पालन करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि स्कूलों में सुरक्षित और सतर्क वातावरण सुनिश्चित हो सके। विभाग का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसीलिए समय रहते सतर्क कदम उठाना जरूरी है।