-
मुख्यमंत्री ने कहा – समर्पण और विकास की राह पर अग्रसर है ओडिशा
भुवनेश्वर। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आए आज एक वर्ष पूरा हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जनता का आभार जताया और इस बीते एक वर्ष को “जनसेवा और विकास” के लिए समर्पित बताया।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि ठीक एक साल पहले, ओडिशा की जनता ने आम चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देकर सत्ता की जिम्मेदारी सौंपी थी। यह परिणाम सिर्फ एक राजनीतिक जीत नहीं, बल्कि सत्य की विजय और ओडिया अस्मिता की जीत थी।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आपके विश्वास ने हमें काम करने की शक्ति दी है। आपकी उम्मीदें, आस्था और भरोसा हमें हर वादा निभाने की प्रेरणा दे रही हैं। हम ओडिशावासियों की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित हैं और समृद्ध तथा विकसित ओडिशा के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने यह भी दोहराया कि भाजपा सरकार जनता की आकांक्षाओं को सर्वोपरि मानते हुए एक पारदर्शी, उत्तरदायी और जनोन्मुखी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने पिछले एक साल में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं और प्रशासन को जन-संवेदनशील बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने पोस्ट में “जनता की सरकार” की भावना को दोहराते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में भी सरकार ओडिशा को आत्मनिर्भर, समृद्ध और गौरवशाली बनाने के अपने संकल्प पर अडिग रहेगी।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच भी जश्न का माहौल रहा। विभिन्न जिलों में सेवा कार्य, रथयात्रा तैयारियों की समीक्षा और विकास कार्यों की प्रगति पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर संयुक्त उत्सव की रूपरेखा तैयार
ओडिशा भाजपा की ओर से सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने और राज्य में मोहन चरण माझी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर संयुक्त उत्सव की रूपरेखा तैयार की गई।
भाजपा एक करोड़ परिवारों तक पहुंच बनाएगी
भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा में एक बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू करने की योजना बनाई है, जिसके तहत पार्टी राज्यभर के एक करोड़ परिवारों तक पहुंचकर ‘डबल इंजन’ सरकार के लाभों को आम जनता तक पहुंचाएगी।
9 जून से एक जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत
पार्टी ने निर्णय लिया है कि 9 जून से एक जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जो 12 जून को ओडिशा में भाजपा सरकार के पहले साल के पूर्ण होने से पहले शुरू होगा।
इस अभियान के माध्यम से भाजपा जनता को यह समझाने का प्रयास करेगी कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने से विकास की गति कैसे तेज होती है और किस तरह ‘डबल इंजन’ सरकार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
