Home / Odisha / ओडिशा में सड़क सुरक्षा को मिली नई दिशा, जीरो एक्सीडेंट डे की शुरुआत

ओडिशा में सड़क सुरक्षा को मिली नई दिशा, जीरो एक्सीडेंट डे की शुरुआत

  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की शुरुआत

  • लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील

  • घर से बाहर निकलने से लेकर लौटने तक सतर्क रहने का आह्वान

भुवनेश्वर। ओडिशा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को राज्य का पहला ‘जीरो एक्सीडेंट डे’ अभियान लॉन्च किया। लोक सेवा भवन स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस विशेष समारोह में मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे घर से बाहर निकलने से लेकर लौटने तक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और सतर्क रहें। मुख्यमंत्री ने सभी को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई।

इस ऐतिहासिक पहल को आईआईटी मद्रास के सहयोग से शुरू किया गया है और यह 28 जून तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क हादसे केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं होते, बल्कि वे पूरे परिवार, समुदाय और राज्य की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर डालते हैं।

575.77 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 575.77 करोड़ की लागत वाली अनेक परियोजनाओं की घोषणा की, जिनका उद्देश्य राज्य की सड़क सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाना है।

11 नए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सिस्टम (एडीटीएस)

बताया गया है कि सोनपुर, चंडीखोल, बलांगीर सहित कई जिलों में 24 करोड़ रुपये की लागत से 11 नए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सिस्टम (एडीटीएस) स्थापित किए गए हैं, जिससे ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में पारदर्शिता और तकनीक आधारित सुधार होंगे।

दिशा परियोजना का दूसरा चरण

215 करोड़ की लागत से 485 किमी लंबी स्टेट और नेशनल हाईवे पर ई-चालान प्रणाली दिशा शुरू की गई है। तीसरे चरण की आधारशिला रखी गई, जो 1,007 किमी क्षेत्र को कवर करेगी।

पहला ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग सेंटर

पहला ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग सेंटर कटक में शुरू किया गया और 211 करोड़ की लागत से 20 और केंद्रों की आधारशिला रखी गई। ये वाहन फिटनेस परीक्षण को एक मानकीकृत प्रक्रिया बनाएंगे।

श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस के तहत 15 वोल्वो बसें शुरू

27.3 करोड़ की लागत से श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस के तहत 15 वोल्वो बसें की शुरुआत से पुरी को अयोध्या, तिरुपति, उज्जैन जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों से जोड़ा गया।

आधुनिक बस स्टैंड का उद्घाटन

इस दौरान मुख्यमंत्री ने भद्रक के बसुदेवपुर, धामरा और बालेश्वर के बस्ता में ‘अटल बस स्टैंड’ का उद्घाटन किया।

 आईटीएमएस और आईसीसीसी की शुरुआत

इस दौरान ओडिशा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के तहत एकीकृत परिवहन प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई।

जाजपुर में दूसरा वाहन स्क्रैपिंग केंद्र

जाजपुर में दूसरा वाहन स्क्रैपिंग केंद्र के जरिए अनुपयुक्त वाहनों को हटाने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा।

‘स्पीड थ्रिल्स, बट किल्स’ – सीएम ने दी चेतावनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में 75% से अधिक सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं। उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने और मोबाइल का उपयोग करते हुए ड्राइविंग करने जैसी लापरवाहियों के खिलाफ चेतावनी दी।

नागरिकों से संवाद और सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से आम नागरिकों से संवाद किया। जाजपुर की मंश्विनी साहू, मालतीपटपुर से तिरुपति जा रही मीना कुमारी बेहरा और चांदबाली के नाविक प्रशिक्षण संस्थान के संजय मलिक ने परिवहन सुधारों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने अविनाश पाणिग्राही, विश्वरंजन पाढ़ी, पंचानन दास, श्रीनिवास बेहरा और सबिता रानी परिडा को सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने के लिए सम्मानित भी किया।

प्रेरणास्रोतों की सहभागिता

दिग्गपहंडी विधायक और अभिनेता सिद्धांत महापात्र और प्रख्यात बालुका कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने रोड सेफ्टी अभियान को समर्थन देते हुए लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन तीनों को सम्मानित किया।

वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य की परिवहन नीति में हुए सुधारों की सराहना की और कहा कि एक आधुनिक परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित बनाना सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की प्रधान सचिव उषा पाढ़ी ने स्वागत भाषण से की और समापन पर परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

OTET परीक्षा रद्द होने के बाद छह अधिकारियों का तबादला

पुनः परीक्षा पर अभी तक चुप्पी पेपर लीक की आशंका के बाद प्रशासनिक फेरबदल भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *