-
दम घुटने से एक-एक कर गिरते गए चार लोग
नवरंगपुर। ओडिशा के नवरंगपुर ज़िले के नंदहांडी ब्लॉक स्थित पडालगुड़ा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक नव-निर्मित सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन सफाईकर्मियों और एक स्थानीय व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव के एक निवासी ने अपने घर में बनाए गए लगभग 100 फीट के नए सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग स्लैब हटवाने के लिए सफाईकर्मियों को बुलाया था। जैसे ही दो सफाईकर्मी टैंक में उतरे, उन्हें अचानक दम घुटने लगा। आशंका जताई जा रही है कि टैंक के अंदर ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैसों की मौजूदगी के कारण यह स्थिति बनी।
उन्हें बचाने के प्रयास में तीसरा सफाईकर्मी टैंक में उतरा, लेकिन वह भी अंदर ही बेहोश हो गया। इसी बीच, चीख-पुकार सुनकर एक स्थानीय राहगीर मदद के लिए टैंक में कूद गया, लेकिन वह भी जहरीली गैसों की चपेट में आ गया।
इस घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सभी चारों को टैंक से बाहर निकाला और तुरंत नवरंगपुर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, तीन सफाईकर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चौथे व्यक्ति को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
न सुरक्षा उपकरण, न ऑक्सीजन सपोर्ट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफाईकर्मी बिना किसी सुरक्षा उपकरण या ऑक्सीजन सपोर्ट के टैंक में उतरे थे। निर्माण के दौरान बंद किए गए टैंक में संभवतः घातक गैसें जमा हो गई थीं, जिससे यह जानलेवा साबित हुआ।
पुलिस जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा न सिर्फ लापरवाही की पोल खोलता है, बल्कि साफ-सफाई के काम में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर परिणामों की भी चेतावनी देता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
