-
विकसित गांव पहल की मंत्री नायक ने की समीक्षा
भुवनेश्वर। पंचायत राज एवं पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने लोक सेवा भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में राज्यभर में चल रही प्रमुख ग्रामीण विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में मंत्री ने ‘विकसित गांव, विकसित ओडिशा’ कार्यक्रम को गांवों के समग्र और सतत विकास के लिए परिवर्तनकारी पहल बताया और अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी व पारदर्शी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
मंत्री नायक ने जिन प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की, उनमें विकसित गांव, विकसित ओडिशा, अंत्योदय गृह योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शामिल हैं
गांवों में समग्र विकास पर जोर
उन्होंने कहा कि ‘विकसित गांव’ कार्यक्रम के माध्यम से गांवों में सड़क, स्कूल विस्तार, पुस्तकालय, बच्चों के खेल क्षेत्र, परंपरागत संरचनाओं जैसे तालाब और भगवतः तुंगी की मरम्मत आदि कार्य किए जा रहे हैं, जो ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाएंगे।
स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा
बैठक में स्वच्छ पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने निर्देश दिया कि चालू पेयजल योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।
वरिष्ठ अधिकारियों ने दी प्रगति रिपोर्ट
बैठक में विभाग के आयुक्त-सह-सचिव गिरीश एसएन ने विभिन्न योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष परियोजना निदेशक ज्योति प्रकाश दास, पेयजल निदेशक विनीत भारद्वाज, ओआरएमएएस के सीईओ चक्रवर्ती सिंह राठौर और पंचायत राज निदेशक डॉ. महेश्वर स्वैन भी उपस्थित थे।
राज्यभर के फील्ड अफसर वर्चुअल माध्यम से जुड़े
राज्य के विभिन्न जिलों के फील्ड-स्तर के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए और उन्होंने योजनाओं के मैदान पर क्रियान्वयन की स्थिति पर जानकारी दी। मंत्री ने उन्हें जनहित में तत्परता से कार्य करने और योजनाओं को जन-भागीदारी और पारदर्शिता के साथ लागू करने के निर्देश दिए। यह बैठक राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एजेंडे को गति देने और गांवों को आत्मनिर्भर, समृद्ध और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
