-
गेटमैन की सतर्कता से बालेश्वर में बड़ी दुर्घटना टली
-
समय रहते आग पर पाया गया काबू, कोई जनहानि नहीं
बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर ज़िले में शुक्रवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनमा एक्सप्रेस की अंतिम बोगी से धुआं निकलता देखा गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
कांटापड़ा रेलवे स्टेशन पर तैनात गेटमैन ने खड़ी ट्रेन की आखिरी बोगी से धुआं उठते देखा और तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को कांटापड़ा स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक रोका गया ताकि आग बुझाई जा सके।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह मामूली आग ब्रेक सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण लगी थी। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक संभावित हादसा टल गया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
