-
भुवनेश्वर के बाद कटक शहर में कोरोना का दस्तक
-
एक दिन में दो संक्रमित मिले, यात्रा का कोई इतिहास नहीं
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर से दस्तक दे रहा है। कटक शहर में शुक्रवार को एक ही दिन में दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है क्योंकि दोनों मामलों में किसी भी तरह की यात्रा इतिहास नहीं है, जिससे स्थानीय संक्रमण की आशंका गहराई है।
कटक के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ प्रशांत होता ने जानकारी दी कि शुक्रवार को दो व्यक्तियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पहला संक्रमित व्यक्ति 44 वर्षीय पुरुष है, जिसे कुछ दिनों से सर्दी और बुखार की शिकायत थी। उसने कोविड जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे होम क्वारंटीन में रखा गया है।
वहीं, दूसरा मामला राउसापटना इलाके का एक बुज़ुर्ग व्यक्ति है, जिसे स्वास्थ्य जटिलता के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी है। इन्हें जांच और सेल्फ-आइसोलेशन की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सावधानी बरतने की जरूरत है, विशेषकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में।
राज्यभर में भी बढ़ी चिंता
कटक के इन दो मामलों से पहले, बुधवार को राज्यभर में पांच नए कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई थी, जिनमें चार भुवनेश्वर से और एक खुर्दा से था। इन मरीजों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं, सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।
फ्लू जैसे लक्षणों में इज़ाफा
राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि देखी गई है, जो कोविड के संभावित फैलाव की ओर इशारा कर रहा है।
कोई पाबंदी नहीं, पर सावधानी ज़रूरी
फिलहाल राज्य सरकार या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई नई पाबंदियां लागू नहीं की गई हैं, लेकिन लोगों को स्वेच्छा से सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। अधिकारियों ने साफ किया है कि स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन बिना घबराए सतर्क रहना ज़रूरी है।