-
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र हुआ कमजोर
-
आईएमडी ने उत्तर और पश्चिम ओडिशा के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अब कमजोर होकर सामान्य दबाव में बदल गया है और फिलहाल यह बांग्लादेश के ऊपर सक्रिय है। हालांकि इसके प्रभाव अभी भी ओडिशा के मौसम पर गहराई से नजर आ रहे हैं। राज्य के कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।
आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार, यह दबाव प्रणाली अब भी पूर्वी और उत्तर-पूर्वी ओडिशा में व्यापक वर्षा और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं ला सकती है। राज्य के उत्तरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां 20 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट
नुआपाड़ा, बलांगीर, कलाहांडी और बरगड़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने बताया कि इन इलाकों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। यह परिस्थितियाँ अगले तीन घंटों के भीतर विकसित हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने, खुले स्थानों से बचने और बाहरी ढीले सामानों को सुरक्षित करने की सलाह दी है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इस अचानक बदले मौसम से केले के बागानों, खड़ी फसलों और कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंच सकता है।
ओडिशा में समय से पहले पहुंचा मानसून
इसी बीच, मौसम विभाग ने बताया कि इस वर्ष दक्षिण ओडिशा में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले प्रवेश कर चुका है। आमतौर पर जून के दूसरे सप्ताह में आने वाला मानसून, इस बार केरल में भी पहले ही पहुंच चुका था, और अब ओडिशा में भी जल्दी पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में मानसूनी हवाएं ओडिशा के मध्य और उत्तरी भागों में भी फैलने की संभावना है।