भुवनेश्वर: ओडिशा विजिलेंस विभाग ने शनिवार को सड़क एवं भवन विभाग, डिवीजन-1, बरहामपुर के सहायक कार्यकारी अभियंता श्री एन. दिलीप कुमार चौधरी के खिलाफ असमानुपातिक संपत्ति रखने के आरोपों को लेकर एक साथ चार स्थानों पर छापेमारी शुरू की है।
विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, बरहामपुर द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की जा रही इस कार्रवाई का नेतृत्व तीन उप पुलिस अधीक्षकों , सात निरीक्षकों तथा अन्य सहायक कर्मियों की टीम कर रही है।
जिन ठिकानों पर तलाशी चल रही है उनमें धर्मा नगर, बरहामपुर स्थित स्पेक्ट्रम रॉयल अपार्टमेंट में एक बीेएचके फ्लैट, मयूरी विहार, बरहामपुर में एक दो-मंजिला भवन, आरएंडबी डिवीजन-1, बरहामपुर स्थित उनका कार्यालय, और भुवनेश्वर के साहिद नगर स्थित एवोस एक्जोटिका अपार्टमेंट में एक 3 बीेएचके फ्लैट शामिल हैं।
यह अभियान उन सरकारी अधिकारियों पर निगरानी और कार्रवाई का हिस्सा है, जो अपनी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संदेह में हैं। छापेमारी फिलहाल जारी है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					