-
20 लाख रुपये घूस लेते सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ा
भुवनेश्वर। खनन घोटाले से जुड़े एक बड़े भ्रष्टाचार मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उपनिदेशक चिन्तन रघुवंशी को 20 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, यह राशि 50 लाख रुपये की कुल सौदेबाजी का पहला हिस्सा थी।
गुरुवार को शुरू हुई लगभग 12 घंटे की पूछताछ के बाद रघुवंशी को शुक्रवार सुबह राजधानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सकीय जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
यह मामला खनन से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल अन्वेषण को बंद करने में भ्रष्टाचार से जुड़ा है। सीबीआई को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिली थी कि रघुवंशी कुछ खदान संचालकों से समझौता कर मामले को रफा-दफा करने के लिए भारी घूस की मांग कर रहे हैं। इसी आधार पर एजेंसी ने उन्हें निगरानी में रखा और अंततः घूस लेते समय पकड़ लिया।
एक वरिष्ठ ईडी अधिकारी की इस तरह की गिरफ्तारी ने देश की शीर्ष अन्वेषण एजेंसियों की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल सीबीआई और ईडी दोनों ही इस मामले में कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।