-
राजधानी भुवनेश्वर से चार और एक खुर्दा से
भुवनेश्वर। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 के पांच नए मामलों की पुष्टि की है, जिससे एक बार फिर संक्रमण के पुनः प्रकोप की आशंका बढ़ गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नए संक्रमितों में चार भुवनेश्वर के निवासी हैं, जबकि एक मामला खुर्दा जिले से सामने आया है।
इन पांच मामलों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेनमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखकर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
जनस्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने, कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। हालांकि संक्रमितों की संख्या अभी कम है, लेकिन राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।
22 मई को दर्ज हुआ पहला मामला
गौरतलब है कि 22 मई को ओडिशा में करीब ढाई साल बाद पहला कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आया था। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से भुवनेश्वर लौटा था और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। एहतियात के तौर पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ओडिशा में कोविड-19 महामारी का पहला मामला 16 मार्च 2020 को सामने आया था।