Home / Odisha / गांगुली परिवार की नाव पलटने के बाद कंपनी पर चला बुल्डोजर

गांगुली परिवार की नाव पलटने के बाद कंपनी पर चला बुल्डोजर

  • पुरी जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

  • ला पुरी कंपनी का कंटेनर दफ्तर हटाया गया

पुरी। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के परिजनों की स्पीडबोट पलटने की घटना के बाद पुरी जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ला पुरी कंपनी का कंटेनर दफ्तर बुल्डोजर से हटा दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समुद्र तट पर अब कोई नया कंटेनर नहीं लगाया जाएगा और सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया जाएगा।

यह हादसा उस वक्त हुआ था जब गांगुली के भाई और भाभी समुद्र में वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे थे। अचानक एक बड़ी लहर से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई, जिससे वे कुछ समय के लिए नाव के नीचे फंसे रहे। निजी लाइफगार्डों की तत्परता से सभी चार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी, हालांकि सभी यात्री घबराए हुए थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुरी उपजिला कलेक्टर के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जवाबदेही तय की जाएगी और सभी जोखिम भरे संचालन की समीक्षा होगी।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …