-
देश में हुई है दो नए वेरिएंट की पहचान
-
नए वेरिएंट के पहले मरीज की हालत स्थिर
-
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य निदेशक
-
लक्षण मामूली, अस्पताल में भर्ती की दर कम
भुवनेश्वर। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 के दो नए वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 की पहचान हुई है। ओडिशा में इनमें से एक वेरिएंट का एक मामला सामने आया है, लेकिन मरीज की हालत स्थिर है।
देशभर में कोविड-19 के मामलों में मामूली बढ़ोतरी के बीच ओडिशा के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए राज्यवासियों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में सिर्फ हल्की खांसी और सर्दी के लक्षण हैं। अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ रही है।
केंद्र के साथ समन्वय
उन्होंने बताया कि स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार दोपहर 12 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी। राज्य सरकार केंद्र सरकार, डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर के साथ मिलकर लगातार निगरानी कर रही है।
सतर्कता और तैयारियां पूरी
डॉ मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे निगरानी कर रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

