-
भक्तों से पुरी जिला न आने की अपील
-
स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देकर मनाया जाएगा रथयात्रा – मुख्यमंत्री

भुवनेश्वर. कोविद गाइडलाइन को मानकर सामाजिक दूरी बनाकर पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर जिले में सोमवार रात नौ बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक शटडाउन घोषित कर दिया गया है. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय़ ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुरी जिले को शटडाउन घोषित किया गया है. एक तरह यहां कर्फ्यु जैसी स्थिति रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की लोग पुरी न आयें. पुरी शहर के लोगों से भी उन्होंने अपील की कि वे भी बडदांड जहां रथयात्रा का आयोजन होना है, वहां न आयें. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टेलीवीजन पर रथयात्रा देंखे. पुरी शहर के सभी प्रवेश पथों को सील किया जा रहा है. कोई गंभीर कारण के बिना किसी को भी पुरी शहर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रथयात्रा को सुचारु रुप से करने के लिए 50 प्लाटुन पुलिस बल तैनात किये जाएंगे.
स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देकर मनाया जाएगा रथयात्रा – मुख्यमंत्री
पुरी में श्रीजगन्नाथजी की रथयात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमति दिये जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि रथयात्रा को लेकर राज्य सरकार व पुरी के श्रीमंदिर प्रशासन पूर्ण रूप से तैयारी कर चुकी है. उन्होंने समय से रथों को तैयार करने के लिए सेवायतों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण रथयात्रा का आयोजन करना एक चुनौती होगा. पुरी दुनिया की नजर हम पर होगी. हमें कोविद गाइडलाइन मानकर रथयात्रा निकाली होगी. हमें सामाजिक दूरी रखना होगा. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखकर हमें रथयात्रा आयोजित करनी होगी.
मुख्यमंत्री ने तीन मंत्रियों को पुरी भेजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरी रथयात्रा को सही रुप से परिचालन करने के लिए हमने विधि मंत्री प्रताप जेना, विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास, स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय दासवर्मा को पुरी भेजा है. ये लोग वहां रहेंगे तथा नीलाद्री बिजे तक वहां रह कर इस कार्य को देखेंगे. इनसे पूर्व मुख्य सचिव और डीजीपी पुरी पहुंच चुके हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
