भुवनेश्वर। कोरापुट जिले के कोटिया ओडिशा का अभिन्न हिस्सा है और कोटियावासियों के साथ हमारा भावनात्मक जुड़ाव है। कोटिया ग्रामसमूह के स्थायी समाधान हेतु ओडिशा सरकार द्वारा गठित की गई 16 सदस्यीय समिति का स्वागत करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही।
प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर उल्लेख किया कि कोरापुट जिले के कोटिया ग्रामसमूह की विभिन्न समस्याओं के स्थायी समाधान के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ कोटिया के आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ओडिशा सरकार ने राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
इस कदम के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को धन्यवाद देते हुए प्रधान ने कहा कि ओडिशा की सीमाओं को भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से सुरक्षित रखने के संकल्प के साथ मैं पहले ही कोटिया का दौरा कर चुका हूँ। कोटिया के स्थायी समाधान के लिए मैंने अनेकों बार आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर आपसी समझ के माध्यम से समाधान का अनुरोध किया था।
उन्होंने यह भी कहा कि अनुरोध और माँगों के बावजूद पिछली सरकारों ने इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया।
राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से स्थानीय जनता को डबल इंजन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही हमारी ओड़िया भाषा, संस्कृति, अस्मिता, साहित्य, परंपरा और पर्व-त्योहारों का प्रचार-प्रसार होगा, और राज्य की भौगोलिक सीमाएं सुरक्षित रहेंगी।
प्रधान ने कहा कि डबल इंजन सरकार कोटियावासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।