-
रथयात्रा के लिए बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
भुवनेश्वर। संभावित आतंकवादी खतरों के मद्देनज़र ओडिशा सरकार ने पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से एंटी-ड्रोन तकनीक स्थापित करने की योजना बनाई है। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में य़ह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कानून विभाग ने ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर इस 12वीं सदी के पवित्र मंदिर को ऐसी प्रणाली से सुसज्जित करने पर विचार कर रही है, जो किसी भी अनधिकृत या खतरनाक ड्रोन को पहचानने, उसका पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने में सक्षम होगी।
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में एंटी-ड्रोन तकनीक लगने से यह प्रणाली किसी भी संभावित खतरनाक या अनधिकृत ड्रोन को पहचानने, ट्रैक करने और निष्क्रिय करने में सक्षम होगी।
यह कदम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच उठाया जा रहा है।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आवश्यक हुआ तो श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन इस एंटी-ड्रोन प्रणाली की लागत वहन करेगा।
इसके अलावा हरिचंदन ने घोषणा की कि ओडिशा सरकार राज्यभर में मनाई जाने वाली रथयात्राओं के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाएगी। कानून विभाग रथ निर्माण समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक खर्चों में सहायता करेगा ताकि यह परंपरागत त्योहार बिना किसी बाधा के भव्य रूप से संपन्न हो सके।