-
करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, बहुमंजिला इमारतें और कीमती भूखंड जब्त
भुवनेश्वर। ओडिशा के नुआपड़ा जिले में पदस्थापित एक जूनियर इंजीनियर सुशांत कुमार सेठी पर उनकी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने का आरोप लगा है। ओडिशा विजिलेंस विभाग ने आज भुवनेश्वर, पिपिलि (पुरी) और नुआपड़ा के आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा किया।
विजिलैंस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक की जांच में तीन बहुमंजिली इमारतें, एक एकड़ में फैला फार्महाउस, नौ कीमती भूखंड और कई वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें भुवनेश्वर के लिंगीपुर स्थित गंगोत्री नगर में लगभग 6,500 वर्गफीट में बनी तीन मंजिली इमारत और एक 1,500 वर्गफुट की निर्माणाधीन इमारत शामिल है। इसके अलावा पुरी जिले के पिपिली स्थित बिलीपाड़ा में एक एकड़ में फैला फार्महाउस भी सामने आया है।
जांच के दौरान नौ महंगी जमीनों का भी पता चला है, जिनमें से तीन भूखंड भुवनेश्वर में, पांच पिपिली (पुरी) में और एक भूखंड रायगढ़ा शहर में स्थित है। इन संपत्तियों में सेठी और उनके परिजनों के नाम पर जमीन दर्ज है, जिससे उनके रियल एस्टेट में बड़े निवेश का संकेत मिलता है।
विजिलेंस टीम को एक किआ करेनस कार, पांच दोपहिया वाहन और एक संदिग्ध बेनामी वाहन – मारुति ब्रेजा – भी मिला है, जिसकी जांच चल रही है। साथ ही बैंक खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड में निवेश की जानकारी जुटाई जा रही है। जब्त संपत्तियों का मूल्यांकन विजिलेंस की तकनीकी टीम द्वारा किया जा रहा है।
यह कार्रवाई सात डिप्टी एसपी, तीन इंस्पेक्टर, दस एएसआई और अन्य सहायक कर्मियों की टीम द्वारा की गई। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।