-
कहा- अब हमारे युवा अपनी ही धरती पर आत्मगौरव के साथ आगे बढ़
जाजपुर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को कहा कि ओडिशा अब केवल धरोहरों की भूमि नहीं बल्कि असीम संभावनाओं और औद्योगिक उत्कृष्टता की भूमि बन चुकी है। 1.15 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम केवल शिलान्यास नहीं कर रहे हैं, बल्कि ओडिशा के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहे हैं। अब हमारे युवा अपनी ही धरती पर आत्मगौरव के साथ आगे बढ़ सकेंगे।
113 दिनों में अपने वादों को वास्तविकता में बदला
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने सिर्फ 113 दिनों में अपने वादों को वास्तविकता में बदला, जो कि दृढ़ इच्छाशक्ति, समर्पण और कर्मप्रधान सोच का परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार आत्मनिर्भर ओडिशा के निर्माण की ओर तेज़ी से अग्रसर है।
जनता के लिए प्रगति का प्रतीक
उद्योग मंत्री सम्पद चंद्र स्वाइन ने कहा कि यह सिर्फ कारखानों की बात नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं के लिए रोज़गार, लोगों के लिए गर्व और ओडिशा की जनता के लिए प्रगति का प्रतीक है।
वस्त्र, हथकरघा एवं हस्तशिल्प मंत्री प्रदीप बालसमंत ने कहा कि आधुनिक औद्योगिकीकरण के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प और कारीगरी का संरक्षण और संवर्धन हमारी सरकार की प्राथमिकता है।