भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्लस-2 की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं व्यवसायिक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। परीक्षा परिणाम चाहे जो भी हो, सभी को सकारात्मक और मजबूत मनोबल के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जो छात्र अपेक्षित परिणाम नहीं पा सके हैं, उन्हें कहना चाहता हूँ कि यह जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं है। आने वाले दिन हमें और भी कई परीक्षाओं का सामना करना होगा। जीवन की परीक्षा में सफलता ही वास्तविक सफलता है। आत्मविश्वास के साथ मेहनत करें और अपने माता-पिता एवं देश का नाम रौशन करें। मैं आने वाले भविष्य में सभी छात्रों की प्रगति और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
