-
5,000 रुपये की पूरी रिश्वत राशि उसकी कब्जे से बरामद
भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने आज तिगिरिया थाना, ज़िला कटक में पदस्थापित सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) प्रदीप कुमार बेहरा को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता एवं एक सह-ग्रामवासी के बीच किसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाने में प्रतिवेदन दायर किया गया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। हालांकि, समझौते के पश्चात एएसआई बेहरा ने शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, ताकि प्रतिवेदन के आधार पर उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई न की जाए।
शिकायतकर्ता ने इस अवैध मांग के खिलाफ विजिलेंस विभाग से संपर्क किया। विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर एएसआई बेहरा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। 5,000 रुपये की पूरी रिश्वत राशि उसकी कब्ज़े से बरामद कर जब्त कर ली गई है।
कार्रवाई के बाद एएसआई बेहरा से जुड़े तीन अलग-अलग स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) की जांच हेतु एक साथ छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में कटक विजिलेंस थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
