Home / Odisha / भुवनेश्वर में डेढ़ साल बाद कोविड का नया मामला मिला

भुवनेश्वर में डेढ़ साल बाद कोविड का नया मामला मिला

  •  स्वास्थ्य सचिव ने कहा – घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में करीब ढाई साल बाद एक बार फिर कोविड-19 का मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से लौटा था और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की आयुक्त-सह-सचिव अश्वथी एस ने गुरुवार को जनता से अपील की कि इस ताजा मामले को लेकर घबराने या अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
नया वेरिएंट बेहद हल्का
उन्होंने कहा कि नया वेरिएंट बेहद हल्का है, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। कोविड-19 को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता। बीच-बीच में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे छिटपुट मामले सामने आते रहते हैं। भुवनेश्वर में जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला है, वह पहले से कुछ अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त है, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर है और उसका बेहतर इलाज किया जा रहा है।
कोई नई गाइडलाइन नहीं जारी
स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार या राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की ओर से अब तक कोई नई गाइडलाइन या एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, और हम उसी के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।
कम गंभीरता वाला वेरिएंट
स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि वर्तमान में देश में जो वेरिएंट सामने आ रहा है, वह कम गंभीरता वाला है और लोगों को अधिक तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। यह स्ट्रेन बहुत हल्का है और अब तक इसके कारण किसी गंभीर लक्षण की सूचना नहीं है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी आती है, हम जरूरी कदम उठाएंगे। राज्य सरकार ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, स्वास्थ्य विभाग पर भरोसा रखें और किसी भी लक्षण के पाए जाने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में 20.58 लाख लाभार्थियों का राशन निलंबित

ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर सरकार की सख्ती  तीन महीने की मिली अंतिम मोहलत, नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *