-
कुल 82.77 प्रतिशत छात्र सफल
-
छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.88 रहा
-
छात्राओं ने 87.24 प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया
भुवनेश्वर। ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) ने बुधवार को वर्ष 2025 के लिए 12वीं (प्लस टू) कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक शिक्षा सहित चारों प्रमुख शाखाओं के विद्यार्थियों का परिणाम एक साथ जारी किया गया।
ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि आज सीएचएसई ने कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम प्रकाशित किए हैं। इस वर्ष सीएचएसई द्वारा परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित की गईं। कुल 3,93,618 छात्रों ने फॉर्म भरे थे और उनमें से 3,82,739 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 3,16,787 विद्यार्थी कक्षा 12 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 1,42,516 लड़के और 1,74,251 छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं।
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.77 प्रतिशत रहा। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.88 प्रतिशत और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.24 प्रतिशत रहा। मंत्री के अनुसार, परिणाम संतोषजनक रहे हैं क्योंकि 1,01,914 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, 67,815 छात्र द्वितीय श्रेणी में और 1,43,349 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
व्यावसायिक शिक्षा संकाय का पास प्रतिशत कम
विज्ञान संकाय में 87.49 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, कला संकाय में 80.51 प्रतिशत, वाणिज्य में 83.02 प्रतिशत और व्यावसायिक शिक्षा संकाय में 60.57 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए।
इस वर्ष प्रथम श्रेणी में 1,01,914 छात्र-छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 67,815 और तृतीय श्रेणी में 1,43,349 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं। मंत्री ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पांच स्तरों की विशेष निगरानी दल की व्यवस्था की गई थी।
विद्यार्थी परीक्षा परिणाम जारी होने के एक घंटे के भीतर अपनी अंकसूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन से संबंधित अधिसूचना 30 मई तक प्रकाशित की जाएगी। छात्रों को अपनी मूल अंकसूचियां और प्रमाणपत्र अपने संबंधित शिक्षण संस्थानों से 30 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएंगी। वहीं, ‘तत्काल परीक्षा 2025’ जून के अंत तक आयोजित की जाएगी।
प्लस-टू परीक्षा 27 मार्च 2025 को संपन्न हुई थी। राज्यभर के 1,276 परीक्षा केंद्रों में इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।