Home / Odisha / ब्रह्मपुर में होगा ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल का राष्ट्रीय चिंतन शिविर

ब्रह्मपुर में होगा ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल का राष्ट्रीय चिंतन शिविर

  • 21-22 जून को आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

ब्रह्मपुर। ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल का राष्ट्रीय चिंतन शिविर एवं सांस्कृतिक महोत्सव 21 व 22 जून को ओडिशा के ब्रह्मपुर में आयोजित होगा। इस दो दिवसीय शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से काउंसिल के पदाधिकारी एवं कलाकार भाग लेंगे। इस आयोजन की जानकारी मंगलवार शाम को ब्रह्मपुर सर्किट हाउस में हुई प्रस्तुति बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजगोपाल पाढ़ी ने दी।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कलाकारों के हित, थिएटर के भविष्य कार्यक्रमों की रूपरेखा, कलाकारों को रेल यात्रा में मिलने वाली रियायत की बहाली सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। साथ ही राष्ट्रीय कमेटी की बैठक, रंगयात्रा, कलाकार कार्यशाला, संस्कृतिक संध्या तथा सम्मान समारोह जैसे आयोजन होंगे।

प्रस्तुति बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सासमल, कोषाध्यक्ष सीएच देवदास, सह-संपादक कैलाश पाणीग्राही, डॉ मिहिर त्रिपाठी, अनिल पात्र, दुर्गा आचार्य, सुनिल स्वाईं, भवानी शंकर मिश्र, शंकरसन साबत, सरोज पंडा, कृष्णचंद्र पंडा, आरती पात्र, सस्मिता रानी राउत, प्रदीप नाहक, कार्तिक पाणिग्राही समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

राजगोपाल पाढ़ी ने ब्रह्मपुर के विभिन्न नाट्य संगठनों के अध्यक्षों व कर्मियों से अपील की कि वे ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल से जुड़ें और राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दें।

राष्ट्रीय चिंतन शिविर में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहरा, महासचिव सतीश कुंदन, राष्ट्रीय संरक्षक अजय मलकानी, राजेंद्र बगड़िया, सलाहकार प्रदीप बाजपेयी, सुरेंद्र सागर, संयोजक अशोक मानव, उपाध्यक्ष मोहम्मद निजाम, बसिस्ट प्रसाद सिन्हा, पदमा सरकार, सुनील दत्त विश्वकर्मा, प्रबीर जेना, सुनील चौहान, साखी चौहान, रजित सिंह कंवर, राजेंद्र प्रसाद छवि दास, सरसी चंद्रा, उमेश सरोज, रितिका सकलानी, माला सिन्हा, नीतीश आनंद, सत्येंद्र कुमार, किंकर नारायण दत्त, श्रवणी दास, अनिकेत परशाबर, जॉय मुखोपाध्याय, सुनील भूषण, अभय सिंह कुशवाहा, संजय चंद्रा, श्रुति चंद्रा, अनुज कुमार, मट दास टाटा, सैकत चट्टोपाध्याय, श्याम कुमार समेत कई विशिष्टजन पहुंचेंगे।

शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है, जिसकी घोषणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजगोपाल पाढ़ी ने की। आयोजन को लेकर ब्रह्मपुर में उत्साह का माहौल है।

Share this news

About desk

Check Also

 सुभद्रा योजना के छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के लिए फिर से होगा सर्वेक्षण

उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने की घोषणा भुवनेश्वर। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *