-
अब लाभार्थियों को मिलेगी 3,500 रुपये मासिक पेंशन
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों तथा 80% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले लाभार्थियों की मासिक पेंशन को 3,500 रुपये तक बढ़ा दिया है। यह वृद्धि जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (एसएसईपीडी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह संशोधित पेंशन जून 2025 से लागू की जाएगी। सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (डीएसएसओ) को इस फैसले के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अद्यतन लाभार्थी सूची के आधार पर पेंशन स्वीकृति
विभाग ने स्पष्ट किया है कि पेंशन की स्वीकृति उप-संग्रहकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत अद्यतन लाभार्थी सूची (परिशिष्ट-ए) के आधार पर दी जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र स्वीकृति आदेश भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगामी प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।
जीवन स्तर में सुधार पर फोकस
यह निर्णय राज्य के अत्यधिक वृद्ध और गंभीर रूप से दिव्यांग नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से लिया गया है। सरकार का मानना है कि यह पहल सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस घोषणा के अनुसार, 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन और 80% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले लाभार्थी होंगे पात्र। मासिक पेंशन 3,500 निर्धारित हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
