-
संबलपुर में तापमान 42 डिग्री
-
तटीय जिलों में उमस भरा दिन रहने की चेतावनी
भुवनेश्वर। ओडिशा में भीषण गर्मी और अत्यधिक उमस से जनजीवन प्रभावित है। सोमवार को संबलपुर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले छह से सात दिनों तक तापमान में किसी भी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान कटक, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, नयागढ़, गंजाम और गजपति सहित तटीय व आसपास के जिलों में ‘गर्म और उमस भरे दिन’ रहेंगे।
हालांकि पश्चिम ओडिशा के लिए हीटवेव की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक गर्मी के समय बाहर निकलने से बचें, पानी अधिक मात्रा में पिएं और हल्के कपड़े पहनें।
राजधानी और कटक का हाल
राजधानी भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां बारिश नहीं हुई। वहीं, कटक में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां 23.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो तटीय ओडिशा में सबसे अधिक रही।
कहीं सूखा, कहीं अधिक वर्षा
ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। केवल सुंदरगढ़ और भद्रक जिलों में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है, लेकिन ये वर्षा छिटपुट रही।
अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर, मध्य और तटीय ओडिशा जैसे संबलपुर, केंदुझर, मयूरभंज, भद्रक, कटक, खुर्दा आदि में अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क बना रहेगा। केवल कुछ दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों जैसे गजपति, गंजाम, कोरापुट, रायगड़ा, कलाहांडी और मालकानगिरि में ही छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्य के अधिकतर भागों में भीषण गर्मी और उमस से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नहीं है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।