भुवनेश्वर । पुरी पुलिस ने 21 वर्षीय यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के खिलाफ गहन जांच कर रही है । प्रियंका का नाम हाल ही में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई कंटेंट क्रिएटर ज्योति मल्होत्रा से कथित रूप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। यह मामला सोशल मीडिया और आमजन के बीच व्यापक चर्चा का विषय बन गया है।
पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने मंगलवार को इस मामले में जानकारी देते हुए पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम फिलहाल जांच की प्रक्रिया में हैं और अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। जब जांच पूरी हो जाएगी, तब विस्तृत रिपोर्ट साझा की जाएगी ।
उन्होंने आगे बताया कि पुरी पुलिस इस मामले में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है ताकि जांच व्यापक और निष्पक्ष हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी संबंधित विभागों के संपर्क में हैं और जो भी जानकारी मांगी जाएगी, वह उपलब्ध कराई जाएगी ।
मामले में एक प्रमुख सुराग उस ड्रोन वीडियो को माना जा रहा है, जिसे प्रियंका सेनापति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। अधिकारियों के अनुसार, यह वीडियो कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया, लेकिन अब फॉरेंसिक जांच के तहत उसके स्रोत और सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है।
पुलिस ने जांच का दायरा प्रियंका के सोशल मीडिया खातों और बैंक लेनदेन तक बढ़ा दिया है। एसपी अग्रवाल ने बताया कि जांच सभी संभावित दिशाओं में की जा रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रियंका सेनापति फिलहाल पुरी में ही हैं और जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही हैं। उनके परिवार ने भी जांच में सहयोग प्रदान किया है।