भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने एसएएफ अंडर-19 चैंपियनशिप 2025 में शानदार जीत के लिए भारतीय फुटबॉल टीम को हार्दिक बधाई दी है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4-3 से हराकर पेनल्टी शूटआउट में यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश में खिलाड़ियों की जिजीविषा, संघर्षशीलता और टीम भावना की सराहना की। उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बताया।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने संदेश में कहा कि एसएएफ अंडर-19 चैंपियनशिप 2025 में शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय फुटबॉल टीम को हार्दिक बधाई! बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से मिली यह जीत आपकी अदम्य जिजीविषा, संघर्षशीलता और टीम भावना का प्रतीक है। आपने इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह सफलता भविष्य में और बड़ी जीतों की प्रेरणा बने। आपके उज्ज्वल करियर और भारतीय फुटबॉल के गौरवमयी भविष्य की शुभकामनाएँ!
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
