भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दोनों नेताओं के योगदान को याद करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
धर्मेंद्र प्रधान ने उपराष्ट्रपति को बधाई देते हुए लिखा कि सहज, विनम्र और दृढ़ व्यक्तित्व के धनी देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने राज्यसभा में गरिमापूर्ण, स्वतंत्र और सार्थक विमर्श की परंपरा को नई ऊंचाई दी है। आपका संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति समर्पण और दायित्वों का श्रेष्ठ निर्वहन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। मैं प्रभु से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच.डी. देवगौड़ा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे एक कुशल राजनेता और जननेता हैं, जिनका समाज के प्रति योगदान, विशेषकर ग्रामीण और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण में, अत्यंत सराहनीय है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।