ब्रह्मपुर। गंजाम ज़िले के सिंदुरपल्ली गांव में केवड़ा फूल तोड़ने को लेकर दो गांवों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को हुए इस संघर्ष में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह झड़प चामखंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंदुरपल्ली और यज्ञशाला गांव के लोगों के बीच हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों जैसे चाकू, हंसिया और डंडों से हमला किया। हिंसा लगभग एक घंटे तक चली और गांव में दहशत का माहौल बना रहा।
यह घटना तब और गंभीर हो गई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। झड़प के दौरान की गई हिंसा और हथियारों के इस्तेमाल ने आम जनता के बीच चिंता बढ़ा दी। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के खिलाफ जांच शुरू की।
जांच के आधार पर आगे होगी कार्रवाई
छत्रपुर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी चंदन घड़ेई ने बताया कि यह विवाद केवड़ा फूलों के तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। हमने दोनों पक्षों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं और अब तक 17 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों पक्षों ने पहले बहस की और फिर मारपीट में शामिल हो गए। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सिंदुरपल्ली गांव के निवासियों ने चामाखंडी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।