-
एआईसीसी ने किए 30 पदाधिकारियों की नियुक्ति
भुवनेश्वर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने शनिवार को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के लिए 30 नए पदाधिकारियों की घोषणा की। यह नियुक्तियां वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास के तीन महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद की गई हैं।
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस नई टीम को मंजूरी दी, जिसमें 7 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 12 सचिव और एक कोषाध्यक्ष शामिल हैं। इसकी जानकारी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान में दी गई।
जानकारी के अनुसार, ताराप्रसाद वाहिनीपति (पांचवीं बार विधायक), रमेश जेना (तीन बार के विधायक), सीएस राजेन एक्का (दो बार के विधायक), संतोष सिंह सलूजा (पूर्व विधायक), देवाशीष पटनायक (पूर्व विधायक), ललाटेन्दु महापात्र (पूर्व विधायक), शस्मिता बेहरा (प्रमुख महिला नेता) को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही अशोक दास (विधायक), अप्पल स्वामी कडरका, प्रफुल्ल प्रधान, मंगू खिल्ला, पवित्र सौंता, नीलमाधव हिकाका, सुवर्ण नायक (पूर्व विधायक), सैयद यासिर नवाज (युवा नेता), विजयानंद चौलिया (युवा नेता), मधुस्मिता सेठी (युवा नेता) को नया महासचिव नियुक्त किया गया है।
सिद्धार्थ स्वरूप दास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि सचिव बनाए गए हैं, तुलसीवर नायक, सस्मिता पंडा, शिल्पिश्री हरिचंदन, देवस्मिता शर्मा, लक्ष्मीधर सिंह, दिलीप दुरिया, रूपक तुरुक, सिमांचल गिरी उलका, मनीषा त्रिपाठी, सक्का सुजीत, मोहन हेम्ब्रम, अनीमा मिंज।
सत्यजीत गोमांग को सोशल मीडिया विभाग का अध्यक्ष और संतोष प्रधान को सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ओपीसीसी की सभी संगठनात्मक समितियों को भंग कर दिया था। अब नई नियुक्तियों के साथ कांग्रेस पार्टी ओडिशा में अपनी संगठनात्मक ताकत को फिर से मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।